शमशाबाद समद्धि न्यूज़्। ढाई घाट पर लगने वाले माघ मेले का आयोजन इस समय जोर शोर से चल रहा है जहां दूर-दूर से कल्पवासी कल्पवास करने के लिए मेले में आते हैं तथा दुकानदार मेले में दुकान लगाने के लिए आते हैं दुकानदारों का कहना है कि इस बार मेले में प्रधान और उसके गुर्गों द्वारा प्रति दुकानदार से दुकान देने के नाम पर 200 रूपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से पैसा वसूला जा रहा है,दुकानदारों का यहां तक कहना है कि अगर उनके द्वारा किसी भी व्यक्ति को यह बताया जाता है कि उसे पैसे लेकर दुकानें अलाट की गई है तो प्रधान ब उसके गुर्गे उससे दुकान छीन भी सकते हैं दुकानदारों का आरोप है कि प्रधान द्वारा अपने चहेतों को मुख्य जगहों पर दुकानें अलाट की गई हैं जबकि अन्य दुकानदारों से दबंगई के बल पर लगातार पैसे की वसूली कर लाखों के बारे न्यारे किए जा रहे हैं, दुकानदारों में मुख्य रूप से शिवम निवासी कायमगंज,सुनील, राजीव, दिनेश, मनोज,अतुल, चरण सिंह आदि दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि मेले में प्रधान व उसके गुर्गों द्वारा दो दो हज़ार रूपये में एक दुकान आवंटित की गई है,अब देखने वाली बात यह होगी कि शासन और प्रशासन के द्वारा अवैध वसूली करने वाले प्रधान व उसके गुर्गों पर क्या कार्यवाही होती है