दिल्ली में बीते तीन दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण गर्मी अभी से पसीने छुड़ा रही है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जोकि इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। इससे पहले 14 मार्च को 36.2 डिग्री तापमान के साथ इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा था। मौसम विभाग ने बुधवार (26 मार्च) को तापमान के 40 डिग्री पहुंचने की संभावना जताई है। वहीं यह महीना समाप्त होने में छ: दिन बचे हैं। ऐसे में बारिश की संभावना कम है। इस कारण यह महीना वर्ष 2022 की तरह शुष्क रह सकता है।
मार्च के आखिरी हफ्ते में भारत के कई हिस्सों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में गर्मी का असर बढ़ रहा है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में हीटवेव और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव आने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर मेंसूरज की तपिश बढ़ गई है. लोग पसीना-पसीना होने लगे हैं. मई और जून जैसे हालत अभी से बनना शुरू हो गए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिन गर्मी को लेकर बेहद मुश्किल भरे होने वाले हैं.दिल्ली-एनसीआर में आज यानी बुधवार को अधिकतर तापमान बढ़कर 39 से 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप पड़ेगी. न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 18 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा. इसके बाद अगले तीन दिन मौसम में बदलाव आएगा. तेज हवाएं चलेंगी और बादलों का डेरा आसमान में बना रहेगा. अधिकतर तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जा सकेगी.
पहाड़ों पर बिगड़ेगा मौसम
मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन से पहाड़ी इलाके भी प्रभावित हो रहे हैं. यहां मौमस कभी शुष्क, तो कभी बर्फबारी और बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों पर एक बार फिर से मौसम बिगड़ेगा. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है.
मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. यहां तेज हवाओं (गति 40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक और केरल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है.