Headlines

बजट में कानपुर से फर्रुखाबाद होते हुए मथुरा तक दोहरी रेलवे लाइन हेतु प्रावधान दिया गया: सांसद

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रविवार को सांसद मुकेश राजपूत ने अपने आवास पर केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी बजट के संबंध में पत्रकार वार्ता की। पत्रकारों द्वारा पूछे गये कुछ सवालों पर वह झुंझला उठे और अपना आपा खो बैठे। कुछ देर के लिए वह बगले झाकने लगे क्या जबाव दें और बोले यह सवाल छोड़ो जो हम बताये वह सुनो।
सांसद मुकेश राजपूत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा 2 फरवरी को पेश किया गया बजट जन कल्याण को समर्पित है। बजट के माध्यम से गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए, जिसका लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को प्राप्त होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा 1 लाख प्रति माह की औसत आय पर किसी भी प्रकार का कोई कर नहीं लगाया गया है, यानी की नई कर व्यवस्था के माध्यम से 12 लाख 7५ हजार सालाना आय वाले व्यक्तियों पर कोई भी आयकर का नियम लागू नहीं होगा। वेतन भोगी करदाताओं को इस नई व्यवस्था का भी लाभ प्राप्त होगा। आयकर को और सरल बनाने के लिए इस सत्र में नया आयकर कानून विधेयक लाया गया है। केंद्रीय बजट में विकास के चार इंजनों की पहचान की गई है, कृषि एमएसएमई निवेश और निर्यात। अरहर, उड़द व मसूर पर विशेष ध्यान देते हुए दलों में आत्मनिर्भरता मिशन शुरू किया जाएगा। संशोधित ब्याज योजना के तहत केसीसी के माध्यम से 5 लाख तक का लोन जो की पिछले वर्ष 3 लाख की लिमिट के साथ था उसको बढ़ाने का कार्य किया गया है। एससी एसटी वर्ग को उद्यमी बनने के लिए नई योजना लाई जा रही है। कैंसर जैसे असाधारण रोगों और अन्य गंभीर जिन लोगों के उपचार के लिए 36 जीवन रक्षक औषधीय क्यों बुनियादी सीमा शुल्क से छूट दिया गया है। कानपुर से फर्रुखाबाद होते हुए मथुरा तक दोहरी रेलवे लाइन हेतु प्रावधान दिया है। फर्रुखाबाद को विकास प्राधिकीकरण के लिए केंद्र सरकार को इस बजट में शामिल करने के लिए प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी एवं संकिसा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल राजपूत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *