मेरापुर, समृद्धि न्यूज। थाना मेरापुर विकास खण्ड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव नगला सबल निवासी खुशीराम यादव पुत्र सुखवासी लाल ने गांव की निवासिनी ग्राम प्रधान मीरा देवी के पति सुखवीर यादव व इनके पुत्र विवेक यादव व शिवम पुत्र उदयवीर एवं दो अज्ञात लोंगो के विरुद्ध मारपीट, गाली-गलौज व जान से मार देने की धमकी दिए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार खुशीराम यादव का पुत्र उमेश गुरुवार की शाम गांव मुरान स्थित बाजार से सामान लेकर अपने घर आ रहा था, तभी रास्ते में जयवीर सिंह के खेत के पास उपरोक्त सभी आरोपितों ने पुरानी रंजिश के कारण उमेश को पकड़ लिया और उसके साथ गाली-गलौज कर लाठी डंडों से मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गया। शोरगुल की आवाज पर मौके पर पंहुचे कुछ लोंगो ने बीच बचाव कर दिया। इसके बाद उक्त सभी आरोपित जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये। पुलिस ने खुशीराम की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घायल उमेश यादव का सीएचसी मोहम्मदाबाद में चिकित्सीय परीक्षण करवाया और मुकदमें की जांच उपनिरीक्षक लव कुमार के सुपुर्द कर दी।