पुलिस ने पहुंचकर दो को लिया हिरासत में, एक मौके से फरार
कंपिल, समृद्धि न्यूज। जेवरात के बंटबारे को लेकर सगे भाइयों में विवाद हो गया। जमकर लाठी-डंडे चले। मौके पर पहुंची पुलिस दो भाइयों को थाने ले आयी। जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एक युवक का शांति भंग में चलान कर दिया।
क्षेत्र के गांव त्योर खास निवासी बंटू पाल का विवाद बुधवार सुबह जेवर के बंटबारे को लेकर सगे भाइयों सुनील व पिंटू से हो गया। तीनो में जमकर लाठी-डंडे चले। बंटू ने आरोप लगाया कि सुनील व पिंटू ने कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे उसका सिर फट गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस बंटू व सुनील को थाने ले आयी। घायल बंटू को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज भेज दिया गया। जबकि सुनील का शांतिभंग में चालान कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।