Headlines

संस्कार भारती की बैठक में गुरुपूर्णिमा कार्यक्रम के भूपेन्द्र व हरियाली तीज की संयोजक चित्रा बनी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर रुपरेखा बनी। जिसमें गुरुपूर्णिमा के संयोजक भूपेन्द्र प्रताप सिंह व हरियाली तीज का संयोजक चित्रा अग्निहोत्री को बनाया गया।
ठंडी सडक़ स्थित नवज्योति क्लीनिक पर आयोजित बैठक में पूर्व में आयोजित ग्रीष्म कालीन कार्यशाला की समीक्षा की गई। गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम का संयोजक भूपेन्द्र प्रताप सिंह व हरियाली तीज की संयोजिका चित्रा अग्निहोत्री को बनाया गया। प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि आगामी दिनों में भारतेंदु नाट्य अकादमी की तरफ से नाट्य कार्यशाला का आयोजन संस्कार भारती के सहयोग से किया जा रहा है। जिसकी तैयारी चल रही है। अध्यक्षता डॉ0 नवनीत गुप्ता ने की व संचालन सचिव कुलभूषण श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर नरेंद्र नाथ मिश्रा, साधना श्रीवास्तव, अर्पण शाक्य, दिलीप कश्यप, अनिल प्रताप सिंह, राम मोहन शुक्ल, प्रमोद अग्रवाल, डा0 सर्वेश्वर श्रीवास्तव, राम अवतार शर्मा, राज गौरव पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *