फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शीतग्रह संघ की बैठक कायमगंज वाईपास रोड स्थित मनोज रस्तोगी के लक्षमन फार्मस पर सम्पन्न हुई। सर्वसम्मति से भण्डारण सत्र 1 फरवरी 2024 से 31 अक्टूबर 2024 के लिए सलाहकारी भण्डारण शुल्क 240 रुपये प्रति कुंटल व सुगर फ्री आलू भण्डारण का शुल्क 270 रुपये प्रति कुंटल निर्धारित किया गया। अध्यक्ष अजय गंगवार सन्नू बाबू ने बताया कि प्रति वर्ष 10 रुपये कुंटल की बढ़ोत्तरी होती है। पिछले वर्ष यह बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी। इस वर्ष सभी कोल्ड स्टोरेज संचालकों की सहमति से 240 रुपये कुंटल सामान्य आलू भण्डारण व 270 रुपये सुगर फ्री आलू भण्डारण शुल्क निर्धारित किया गया है। सचिव उमेश अग्रवाल, मनोज रस्तोगी सहित सभी कोल्ड स्टोरेज संचालकों ने सहमति प्रदान की। इस मौके पर किशोरी लाल वर्मा, महेन्द्र कटियार, सालिगराम तिवारी, जितेन्द्र सिंह, आशीष बाजपेयी, आकाश गुप्ता, रोहित चतुर्वेदी, मोहन अग्रवाल, सुनील कटियार सहित बड़ी संख्या कोल्ड स्टोरेज संचालक मौजूद रहे।