क्विज प्रतियोगिता में सृष्टि ने प्रथम,निशा ने द्वितीय और समीक्षा ने प्राप्त किया तृतीय स्थान

विज्ञान पर आधारित प्रस्तुत किए गए नाटक
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान प्रयागराज की ओर से जिले के एसएसवी इंटर कॉलेज में चल रही 52वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में तीसरे दिन गुरुवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान विज्ञान से संबंधित एकांकी प्रस्तुत की गई।
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के प्रोफेसर डॉ.टीपी शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि क्विज प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान हमेशा व्यक्ति को ऊपर की ओर ले जाता है जो श्रेष्ठता का परिचायक होता है।उन्होंने कहा कि ध्यानपूर्वक अर्जित किया गया ज्ञान कभी बेकार नहीं जाता। प्रतियोगिता में 17 मंडलों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता के आरंभ एस.एस.वी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के स्वागत गीत के हुआ।प्रधानाचार्य डॉ मणिशंकर तिवारी ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया जिसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिंदी और अंग्रेजी में एकांकी की प्रस्तुति की जो विज्ञान और आहार के महत्व पर आधारित रही।कार्यक्रम का संचालन विवेकानन्द पाण्डेय ने किया।इसके पश्चात प्रतियोगिता का आरंभ किया गयाजिसका संचालन वारिज नयन शर्मा ने किया।निर्णायक अरुण दुबे, अक्षतेश्वर प्रसाद दुबे व सुरेंद्र तिवारी ने निर्णय दिया। प्रतियोगिता चार चक्र में हुई। जिसमे प्रथम,द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों का चयन किया गया।इस दौरान राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान की प्रो. डॉ ममता द्विवेदी,मंजूषा गुप्ता,अरविंद कुमार तथा सुदामा प्रसाद सहित कई पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।

(अमिताभ श्रीवास्तव)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *