Headlines

जिस सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI को नहीं मिले सबूत, उसमें रिया चक्रवर्ती ने जेल में काटे 27 दिन

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने दो केसों में कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है. सीबीआई ने एक क्लोजर रिपोर्ट पटना की स्पेशल कोर्ट में, जबकि दूसरी क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट में दायर की है. इनमें से एक मामला सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ दर्ज कराया था, जबकि दूसरा मामला सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने एक्टर की बहनों के खिलाफ दर्ज कराया था. अब अदालत फैसला करेगी कि वो इस रिपोर्ट को मंजूर करेगी या फिर एजेंसी को आगे जांच जारी रखने का आदेश देगी.

साढ़े चार साल से ज्यादा की जांच के बाद सीबीआई ने ये क्लोजर रिपोर्ट दायर की है. अधिकारियों ने कहा कि एक्सपर्ट के ओपिनियन, क्राइम सीन एनालिसिस, गवाहों के बयान और फोरेसिंक रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने ये माना कि ऐसा कोई सबूत नहीं है जो इस आरोप का समर्थन करता हो कि किसी ने भी एक्टर को सुसाइड के लिए उकसाया है. सीबीआई ने मामले में आरोपी रहीं रिया चक्रवर्ती को क्लीनचिट दे दी.

रिया चक्रवर्ती पर टूटा कहर

इस पूरे मामले में सुशांत सिंह राजपूत की तो मौत हो गई, लेकिन कहर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर टूटा. रिया चक्रवर्ती को सुशांत की मौत के बाद से ही ‘गोल्ड डिगर’ कहा जाने लगा. सुशांत के परिवार के अलावा सोशल मीडिया पर भी लोगों ने रिया पर तरह-तरह के आरोप लगाए. मीडिया में भी रिया को विलन की तरह पेश किया गया. जांच में ड्रग्स ऐंगल आया तो रिया चक्रवर्ती को जेल तक जाना पड़ा.

सुशांत सिंह राजपूत से नाम जुड़ने के बाद रिया चक्रवर्ती को पहले सोशल मीडिया पर  बदनाम किया गया. जहां उन्हें मीम्स के जरिए उन्हें ‘गोल्ड-डिगर’ और ‘हत्यारा’ कहा गया तो वहीं जान से मारने की धमकियां दी गईं. इसका असर एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ा. जहां उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट्स छूट गए. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि वह जलेबी और सोनाली केबल जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी हिट फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाती नजर आई थीं. लेकिन जब उनका नाम सुशांत से जुड़ी जांच से जुड़ा, तो उन्हें ऑफर मिलना बंद हो गए. रिया ने 2020 के बाद से एक भी फिल्म साइन नहीं की है. उसके बाद से उनकी एकमात्र रिलीज फिल्म चेहरा है, जो एक विलंबित फिल्म है, जिसे महामारी से पहले शूट किया गया था. एक्ट्रेसने 2023 में रियलिटी शो एमटीवी रोडीज़ में एक गैंग लीडर के रूप में वापसी की. जबकि उनका एक यूट्यूब शो भी हैं, जिसमें सुष्मिता सेन और आमिर खान जैसे सुपरस्टार हाल ही में शामिल होते हुए नजर आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *