फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में आगामी क्रिसमस पर्व के दौरान विशेष रूप से विक्रय होने वाले खाद्य पदार्थ यथा केक, पेस्ट्री, विभिन्न फ्लेवर के स्पेशल क्रिसमस ड्राई केक्स सहित अन्य बेकरी उत्पाद व इनके निर्माण में प्रयुक्त होने वाले खाद्य पदार्थ यथा मैदा, क्रीम, कोकआ पाउडर, चॉकलेट, सिरप, ऐसेन्स, फ्लेवरिंग ऐजेन्ट, क्रीम में प्रयुक्त होने वाले कलर तथा बाजार में बिकने वाले विभिन्न प्रकार के रेडी टू मेक केक मिक्स में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु अभियान में रविवार को सहायक आयुक्त (खाद्य द्वितीय) सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, विमल कुमार एवं आशीष कुमार वर्मा द्वारा एल0आई0सी0 तिराहा, उमंग अग्रवाल पुत्र मनोज कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स अग्रवाल बेकर्स से खाद्य पदार्थ बटर स्कॉच फ्लेवर केक व शुगर कोटेड इसप्रिन्कल्ड कलर बाल्स का एक-एक नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया। सिन्धी कालोनी, रेलवे रोड पर स्थित भगवान दास हिरानी पुत्र दुलनामल हिरानी के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स सीमा बेकरी से खाद्य पदार्थ ब्राउनी केक का एक नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया। कुल तीन नमूने संग्रहीत किये गये।