फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। होली त्योहार के मद्देजनर किन्नरों ने ठुमके लगाकर दुकानदारों से नेग वसूला। किन्नरों का नृत्य देखने के लिए लोग ठहर से गये।
जानकारी के अनुसार होली से तीन दिन पूर्व किन्नरों ने नगर के मुख्य बाजार रेलवे रोड, नेहरु रोड, लालगेट, घुमना, चौक, किराना बाजार आदि क्षेत्रों में नाच गाकर होली का नेग वसूला और दुकानदारों को दुआयें दीं। रंग बरसे भीगे चुनरवाली पर किन्नर जमकर थिरके। बाजार में किन्नरों का नाच देखने के लिए लोग खड़े हो गये। कई दुकानदारों ने नेग के साथ उपहार भी दिये। बधाई गीत गाकर किन्नरों ने दुकानदारों को होली की शुभकामनायें भी दीं। मान्यता है कि किन्नरों की दुआयें सच होती हैं। इसलिए दुकानदारों ने उन्हें निराश नहीं किया और उन्हें नेग देकर उन्हें दुकान से विदा किया। इस दौरान किन्नर समाज की गुरु रंगोली किन्नर, गुरु बबली किन्नरए, गुरु किन्नर अंजली, मैडम मयूरी किन्नर आदि किन्नरों ने दुकानदारों को आकर्षक डांस के साथ बधाइयां दीं।