कानपुर समृद्धि न्यूज। बुलियन व्यापारी और रियल स्टेट से जुड़े लोगों के 55 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा लगातार चौथे दिन भी जारी है
सूत्रों की माने तो अभी तक 8 करोड़ कैश और 70 किलो सोना इनकम टैक्स द्वारा ज़ब्त किया जा चुका है। इसके साथ ही 1500 करोड़ के फर्जी बिल भी इनकम टैक्स के हाथ लगे हैं
शनिवार रात को टीम ने जब कानपुर में बुलियन कारोबारी के घर में खड़ी गाड़ी को चेक किया तो उसकी सीट कवर फाड़ने के बाद 12 किलो सोना बरामद किया
चौंकाने वाली बात यह है कि बुलियन व्यापारी जिन लोगों के नाम पर फर्जी बेल काटकर ब्लैक का पैसा सफेद कर रहे थे उसमें से एक ड्राइवर भी है जिसके नाम से 200 करोड़ रुपए के जेवर लिए गए
यही नहीं अहमदाबाद में चल रहे छापे में सामने आया है कि राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स ने एक फर्जी कंपनी को 700 करोड़ के माल की बिक्री दिखाई
ऐसे ही हजारों करोड़ रुपए सफेद करके रियल एस्टेट में खापाए जा रहे थे।