फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में शीशमबाग कैंट निवासी इंजीनियर सौरभ गुप्ता ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सौरभ गुप्ता विद्यालय संचालक हैं और समाजवादी पार्टी में निष्ठा रखते हुए उन्होंने कहा कि अब वह पार्टी को मजबूत करने के लिए हर संभव कार्य करेंगे। इंजीनियर सौरभ गुप्ता मयूर विहार दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद में बजरंग दल के संयोजक रहे। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने सौरभ गुप्ता का समाजवादी पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उनसे अपेक्षा की जाती है कि वह पार्टी की नीतियों और रीतियों को आगे बढऩे का कार्य करेंगे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, अमृतपुर विधान सभा अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, लखनऊ से जिला सचिव पिछड़ा वर्ग आलोक यादव आदि मौजूद रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने दी।