फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद हरिनंदन सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए नामांकन के साथ सपा से सीधे-सीधे बगावत कर दी है। रविवार को फैजबाग स्थित कार्यालय पर अपने साथियों के साथ चुनावी चर्चा की। डा0 राजीव यादव उर्फ बंगाली, रणवीर सिंह यादव, हरिबाबू सिंह यादव के साथ चौपाल लगाकर चर्चा की और समर्थन मांगा। सभी ने हाथ उठाकर उन्हें समर्थन देते हुए दमदारी से चुनाव लड़ाने की बात कही। हरिनंदन यादव ने सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल पर आरोप लगाये और कहा कि पार्टी इसी कारण गर्त में जा रही है। उन्होंने कांधेमई मिल्किया, सिरमौरा आदि गांव में जन सम्पर्क किया। रामनाथ नेता जी, जसवीर सिंह यादव, राजीव यादव के साथ जन सम्पर्क के दौरान उनका स्वागत किया गया और उन्हे समर्थन देते हुए जिताने की अपील की गई।