भारत और चीन आपसी संबंधों को मजबूत करने में जुटे हैं. LAC पर गश्त समझौते के बाद दोनों देश कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने पर सहमत हुए हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की चीन यात्रा के दौरान ये सहमति बनी. अजित डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी की मुलाकात में दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ाना देने के लिए 6 मुद्दों पर सहमति बनी. भारत ने चीन के साथ सीमा विवाद के निष्पक्ष समाधान पर जोर दिया.अजित डोभाल और वांग यी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने, नदी से संबंधित आंकड़ों को साझा करने और सीमा पार सहयोग के लिए सकारात्मक दिशा पर ध्यान केंद्रित करते हुए वार्ता की. हालांकि, विशेष प्रतिनिधि (SR) स्तर की 23वीं वार्ता के संबंध में भारत के बयान में छह सूत्री सहमति का जिक्र नहीं किया गया, जिसका वार्ता के अंत में चीनी पक्ष के बयान में किया गया था.
पांच साल बाद हुई सीमा विवाद पर उच्च स्तरीय बैठक