- रूस ने जारी किया वीडियो
चीनी सीमा क्षेत्रों से भारतीय सैनिक पीछे हट गए हैं। रूस की स्पूतनिक ने इसका वीडियो शेयर किया है। जिसे ब्रिक्स न्यूज नाम की वैरिफाइड एक्स अकाउंट ने पोस्ट किया है। फिलहाल, भारत की ओर से ये फैसला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में संयुक्त गश्त पर सहमति के बाद लिया गया। रूस शहर के कजान में आयोजित हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) के दौरान भारत-चीन सीमा पर युक्त गश्त पर सहमति बनी थी। भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में डेमचोक और डेपसांग मैदानी क्षेत्रों में टकराव वाले बिंदुओं से सैनिक ने 25 अक्टूबर को ही पीछे हटना शुरू कर दिया था। हाल ही में यानी ब्रिक्स समिट के सम्मेलन के पहले और पीएम मोदी के रूस दौरे पर रवाना होने के पहले दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास से सैनिकों की वापसी और गश्ती को लेकर समझौता हुआ था। जो चार साल से अधिक समय से जारी गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।