सांसद बना तो दिल्ली पैदल जाकर लूंगा शपथ: डा0 हरिनंदन यादव
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा के भारतीय कृषक दल के समर्थित प्रत्याशी हरिनंदन यादव के समर्थन में वाईपास कायमगंज रोड पर पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज दीक्षित ने विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजप्रकाश चौहान दल से समर्थित प्रत्याशी हरिनंदन यादव के साथ जाकर जनसंपर्क कर पार्टी की नीतियों का प्रचार किया। उन्होंने कहा कि डा0 हरिनंदन को भारतीय कृषक दल की ओर से समर्थन दिया गया है। लोकसभा चुनाव में डा0 हरिनंदन यादव अगर जीते तो क्षेत्र में आलू की फैक्ट्री लगवाने का काम करेंगे। किसानों की आय दुगनी करने का काम किया जायेगा। गंगा को अविरल, निर्मल बनाने का काम करेंगे और क्षेत्र के हर गरीब की समस्या का निदान करेंगे।
सरोज दीक्षित ने कहा कि देश को सुंदर बनाने के लिए अच्छे लोंगों को राजनीति से जुडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि बीकेडी सत्ता लोलुपता के लिए नहीं बना यह व्यवस्था परिवर्तन का सूत्रपात करेगा। भारतीय कृषक दल दिग्भ्रमित राजनीति को एक नया रास्ता दिखायेगा, नया भारत पूरी दुनिया का नेतृत्व करें। डा0 हरिनंदन यादव ने कहा कि अगर मैं सांसद बना तो मैं शपथ लेने दिल्ली तक पैदल जाऊंगा। इस मौके पर राजप्रकाश चौहान, निर्दोष गंगवार, प्रतीक यादव, मधुवाला गंगवार, सुनीता चौहान आदि लोग मौजूद रहे।