ट्रांजीशनल तथा ओरियन्टेशन कार्यक्रम में पंचकर्म चिकित्सा की दी गयी जानकारी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में 2 दिसम्बर से चल रहे बी0ए0एम0एस0 तथा पी0जी0 छात्र/छात्राओं के ट्रांजीशनल तथा ओरियन्टेशन कार्यक्रम के चतुर्थ दिन बी0ए0एम0एस0 के विद्यार्थियों को पंचकर्म विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 रीता सिंह ने पंचकर्म चिकित्सा के बारे में जानकारी दी।
आज के अतिथि विख्यात आयुर्वेद चिकित्सक डॉ0 रविन्द्र सिंह यादव रहे। जिन्होंने आयुर्वेद का अध्ययन छात्र/छात्राओं को लगन व मेहनत से करने के लिए प्रेरित किया। वदतु संस्कृतम् की कक्षा में डॉ0 अरिमर्दन सिंह ने संस्कृत का पठन-पाठन करवाया। सांई मीर फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 अर्पित कटियार ने व्यक्तित्व विकास से सम्बन्धित ज्ञानवर्धन किया तथा फार्मेसी तथा आयुर्वेद आपस में किस प्रकार एक दूसरे से सम्बन्धित है बताया। ‘‘नो योर कैम्पस’’ के तहत डॉ0 विकास बाबू ने पुस्तकालय भ्रमण करवाया। इसी क्रम में पी0जी0 के छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय पी0जी0 डीन डॉ0 निरन्जन एस0 ने टाइम मैनेजमेंन्ट के महत्व के बारे में बताया। के0ए0ली0 आयुर्वेद महाविद्यालय बेलागवी, कर्नाटक के प्राचार्य प्रो0 सुहास कुमार शेट्टी ने ऑनलाइन माध्यम के तहत पी0जी0 के छात्र/छात्राओं को पी0जी0 के पठन-पाठन के लिए प्रेरित किया तथा दिशा निर्देश दिये। कॉलेज कॉर्डिनेटर डॉ0 नीतू श्री ने यू0जी0 तथा पी0जी0 छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय के अनुशासन में रहने के नियम बताये तथा छात्रावास से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया। डा0ॅ अरूण कुमार पाण्डेय ने योग के द्वारा रिलेक्शेसन टेक्नीक के बारे में बताया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 अंजना दीक्षित ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ0 शीलू गुप्ता, डॉ0 निरंजन एस0, डॉ0 मुकेश विश्वकर्मा, डॉ0 मधु रंजन, डॉ0 रेशमा, डॉ0 कविता तथा प्रशासनिक अधिकारी अनूप ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *