कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बीते 24 दिसंबर को घर से बैंक जाने के लिए निकली महिला प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गयी। जिससे उसका मासूम बच्चा व अन्य परिजन खासे परेशान हैं। बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रेम नगर निवासी धीर सिंह उर्फ लालू पुत्र रज्जन ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को समय सुबह 11 बजे मेरी पत्नी सुमन कौशल अपने बच्चे निहाल सिंह को घर पर छोडक़र बैंक गई थी। इसके बाद मेरी पत्नी शाम तक घर वापस नहीं आई, तो मैंने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। मेरा मासूम बेटा माँ को याद करके रो रहा है। मैं अपनी पत्नी की गुमशुदगी की सूचना पुलिस चौकी प्रभारी मन्डी समिति कायमगज को दी। काफी खोजबीन करने के बाद अब जानकारी मिली कि मेरी पत्नी को गाँव का पूरनलाल पुत्र बालिस्टर राजपूत अपने साथ भगाकर ले गया। इसके बाद मैंने पूरनलाल के घर पता किया, तो उक्त व्यक्ति व उसके परिजन घर से गायब हंै और घर पर ताला लगा है। जिसकी सूचना देने कोतवाली आया हूँ। बिन माँ के मासूम बच्चा मॉ को याद करके रो रहा है।