छिबरामऊ: कन्नौज रमजान पवित्र महीने में मासूम बच्चों ने रोजे रखने के लिए अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है जिसमें नगर सहित ग्रामीण इलाकों में रमजान का मासूम बच्चों ने रोजा रखकर खुशी और तरक्की की दुआएं मांगी जिस पर बच्चों के परिजनों ने उन्हें फूल मालाओं पहनकर ढेर सारी मुबारकबाद दी ग्राम सतौरा निवासी हिरा पुत्री जावेद खान के बच्ची ने रोजा रख कर देश व शहर के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी जिसकी उम्र 7 वर्ष की है दूसरा बच्चा मुताहिर पुत्र गौस मोहम्मद उम्र लगभग 8 वर्ष की है उसने भी रोजा रख कर देश के लिए अमन चैन की दुआएं की इन बच्चों ने रोजा रख कर माता-पिता को चार चांद लगा दिया उपरांत उसने रात में खुशी-खुशी शायरी की और रोज रख दिया जिस पर दोनों मासूमों के सफलतापूर्वक रोजा रखने पर उत्साहित परिजनों का खुशी का ठिकाना नहीं था और घर पर अलग-अलग किस्म के पर पकवान बनाकर दोनों मासूमों को फूल माला पहनकर ढेर सारी मुबारकबाद दी