दुष्कर्म के बाद मासूम की गला दबाकर हत्या, गन्ने के खेत में फेंका शव

हरदोई में आठ साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्‍या की वारदात सामने आई है। बच्‍ची का शव गुरुवार की सुबह गांव से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में नग्नावस्था में शव दबा मिला। उसके गले में चोट के निशान थे। एसपी केशवचंद गाेस्वामी ने घटना की जांच की। एसपी ने बताया कि घटना के दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स की बेटी बुधवार दोपहर गांव में ही एक गन्ने के खेत में लगे महुआ के पेड़ से फूल तोड़ने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने रात तक तलाश की, लेकिन कोई जानकारी न होने पर देर रात टड़ियावां थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह को घटना की जानकारी दी। घटना का पता चलने पर आधीरात के बाद एक बजे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह और सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह मौके पर गए, लेकिन कुछ खास पता नहीं चला। पुलिस ने सुबह चार बजे से फिर से बच्ची को तलाशने का अभियान चलाया। एक खेत से कुछ दूर बच्ची के कपड़े और चप्पलें पड़ी मिलीं तो ग्रामीणों के साथ पुलिस ने गन्ने के खेत के अंदर जाकर देखा। खेत के अंदर एक शीशम के पेड़ के नीचे पत्तियों से ढका हुआ नग्नशव पड़ा मिला। शव मिलते ही सनसनी फैल गई। एसपी केसी गोस्वामी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। वीडियोग्राफी के साथ पैनल से पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए। दुष्कर्म के बाद गला दबाकर बच्ची की हत्या की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर गांव निवासी राघवेंद्र के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी और बच्ची के परिवार के बीच पिछले लगभग एक वर्ष से विवाद चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *