फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
डीएम ने कहा कि जो पात्र परिवार आवास विहीन है व गांव में नहीं रह रहे है। उन्हें नि:शुल्क आवास नहीं दिया जा सकेगा। सरकारी कर्मचारी अच्छा कार्य करें, ताकि जनपद की रैंकिंग में सुधार आये। वित्तीय वर्ष समात्ति की ओर है। जनहित की योजनाओं को ससमय पूर्ण करा लें। एचडीएफसी बंैक में लोन के 9 प्रकरण विचाराधीन है। कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जिस पर डीएम ने नाराजगी जतायी। बैंक व मैनेजर जनहित प्रभावित कर रहे है इन्हें सेवा में रहने का अधिकार नहीं है। नवीन उद्यमियों को उत्साहित करने की आवश्यकता है। ग्रामीण बैंकों का प्रदर्शन सर्वाधिक खराब है। इन्हें ग्राहकों की कोई परवाह नहीं है। सेन्ट्रल बैंक ने 22 में से मात्र 6 प्रकरणों का ही निस्तारण किया जा सका। इंडियन बैंक ने 15 में से मात्र 6 को ही चुना। खराब बैंकों के प्रदर्शन के विषय में रिजर्व बंैक को सूचित करने के निर्देश दिये। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैंकों के खराब प्रदर्शन पर डीएम नाराज, रिजर्व बैंको सूचित करने के दिये निर्देश
