फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण में एक याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश जिला जज/एमएसीटी संतोष कुमार तिवारी ने 60 लाख 26 हजार 296 रुपए का अवार्ड स्वीकृति किया है। जनपद में अभी तक का यह पहला अवार्ड है, जब अधिकरण में सुनवाई के बाद इतनी धनराशि का अवार्ड हुआ है।
जनपद में मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण में जिला जज/एमएसीटी संतोष कुमार तिवारी ने वाद संख्या 150/2016 राहुल सिंह बनाम यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी व अन्य की सुनवाई करते हुए अपने निर्णय में बीमा कंपनी को 60,26296/ रुपए मुआवजा के तौर पर प्रदान करने का आदेश जारी किया है। जनपद का यह पहला मामला है। जब अधिकरण में इतना अवार्ड स्वीकृत किया है।