डीएन पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को फतेहगढ़ के डीएन पीजी कॉलेज में एआरटीओ प्रशासन वीएन चौधरी द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 मनोज गर्ग तथा डॉ0 आशुतोष त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। एआरटीओ वीएन चौधरी द्वारा छात्रों को बताया गया कि उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति स्वयं जागरूक होकर अपने परिवार तथा समाज को भी जागरूक करना है ताकि अपने जनपद, प्रदेश तथा देश को सड़क दुर्घटनाओं से मुक्ति दिलाई जा सके। छात्रों को बताया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए, नशा तथा नींद की हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिए तथा वाहन को निर्धारित गति में ही चलाना चाहिए। सड़क पर भीषण दुर्घटनाएं अक्सर रॉन्ग साइड ड्राइविंग के कारण होती हैं अत: सड़क पर वाहन को रॉन्ग साइड ना चलाएं चाहे आपको अपने गंतव्य पर जाने के लिए थोड़ा अधिक चलना पड़े, यदि जीवन सुरक्षित रहेगा तभी शिक्षा भी आपके काम आ सकती है। अत: अपना एवं अपने सभी का जीवन सुरक्षित बनाएं। डॉ0 मनोज गर्ग ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियम शिक्षा के अभिन्न अंग हैं। वर्तमान समय में अन्य विषयों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। सभी को अनुशासन में रहकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए। डॉ0 मनोज गर्ग ने छात्रों को विद्यालय आते तथा जाते समय सड़क पर अनुशासन बरतने के निर्देश दिए। सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु शपथ भी दिलवाई गई। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा चेकिंग अभियान चलाते हुए 38 दोपहिया सवारों को हेलमेट लगाकर वाहन न चलाने के अभियोग में चालान किया गया तथा 4 कार चालकों के चालान बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन संचालन के अभियोग में किए गए।