फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व लीवर-डे (विश्व यकृत दिवस) के मौके पर लिंजीगंज सरकारी अस्पताल के चिकित्सक फिजिशियन डा0 नवनीत गुप्ता ने कहा कि मानव के शरीर में लीवर दूसरा सबसे बड़ा महत्वपूर्ण अंग है। इसके प्रभावित होने से पाचन व पोषक तत्व के भण्डारण प्रभावित होते है। लीवर को सुरक्षित रखने के लिए पौष्टिक एवं रेसेदार पौष्टिक आहार नियमित रुप से ले और ध्रूमपान, मदिरापान, असहयमित जीवन शैली लीवर के लिए खतरनाक है। दवाईयों का अनुचित रुप से अधिक प्रयोग से लीवर खराब हो जाता है। स्वस्थ्य लीवर शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है। यह रक्त के थक्के नियंत्रित करता है एवं रक्त के सरकरा स्तर को संतुलित रखता है। उन्होंने लीवर को सुरक्षित रखने के लिए आज से ही लग जाने का संकल्प दिलाया।