Headlines

इश्क का ऐसा इंतेकाम! प्रेमी के साथ भाग गई पत्नी तो घूम गया पति का माथा, बुलडोजर से ढहा दिए मकान

आपने अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर सरकार की तरफ से बुलडोजर चलते तो बहुत देखा होगा, लेकिन क्या हो अगर इश्क में दिलजला कोई शख्स बुलडोजर लेकर अपने रकीब (प्रेमिका का दूसरा आशिक) का घर ढहाने पहुंच जाए. सुनने में किसी फिल्मी कहानी जैसा लगता है, लेकिन ये घटना सच्ची है. गुजरात में एक परिवार ने इसी तरीके से अपनी निजी दुश्मनी निकालने की कोशिश की.

गुजरात के भरूच जिले में एक हैरान करने वाली घटना घटी है। यहां एक शादीशुदा महिला गांव के ही एक आदमी के साथ भाग गई। इसके बाद महिला के पति और उसके परिवार वालों ने गुस्से में आकर प्रेमी और उसके रिश्तेदारों के घर पर बुलडोजर चलवा दिया। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह घटना भरूच जिले जंबूसर तालुका के करेली गांव में 21 मार्च को हुई। जानकारी के मुताबिक, आणंद जिले में स्थित अंकलाव तालुका की एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी महेश फुलमाली के साथ भाग गई। महेश फुलमाली पहले से तलाकशुदा है और जंबूसर तालुका के करेली गांव का निवासी है। जब महिला के पति और ससुरालवालों को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने महेश फुलमाली के घर जाकर उसकी परिवार को धमकाया और दो दिन में उसे पेश करने की मांग की। आरोपी हेमंत पधियार, सुनील पधियार, बलवंत पधियार, सोहम पधियार और चिराग पधियार महिला के साथ फरार व्यक्ति के घर पहुंचे और उसके परिजनों से कहा कि वे उसे दो दिन के अंदर पेश करें।

महेश के न आने पर, गुस्साए परिजनों ने फुलमाली की बहन से मारपीट भी की। इसके बाद शुक्रवार रात करीब 9 बजे महिला के परिजन बुलडोजर लेकर पहुंचे और महेश फुलमाली तथा उसके रिश्तेदारों के छह मकानों को आंशिक रूप से गिरा दिया। इनमें शेड, टॉयलेट ब्लॉक और अलग से बने कमरे शामिल थे।वेदाच पुलिस थाने के इंस्पेक्टर बीएम चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में महिला के परिजन भी शामिल हैं। चौधरी ने बताया कि परिजनों को संदेह था कि दूसरे समुदाय का व्यक्ति शादीशुदा महिला को भगा ले गया है और इसी गुस्से में उन्होंने बुल्डोजर से व्यक्ति और उसके रिश्तेदारों के घर तोड़े। उन्होंने बताया कि महिला अपने माता-पिता के घर आई थी और यहीं से वह व्यक्ति के साथ फरार हो गई। इसके बाद महिला के माता-पिता ने आणंद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बुलडोजर चालक समेत सभी आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *