25 दिन बाद ईरान में सैन्य अड्डों पर इजराइल की एयर स्ट्राइक

ईरान में 100 से अधिक फाइटर जेट का एक साथ हमला

इजराइल ने 1 अक्टूबर को बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में ईरान में 10 सैन्य ठिकानों पर शनिवार तड़के हवाई हमले किए. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सेवेट ने कहा कि सैन्य ठिकानों पर हमला इजराइल के खिलाफ ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जवाब है. हालांकि अभी भी इस बारे में जानकारी नहीं है कि ईरान में किन जगहों पर हमला किया गया है. अब तक, इजराइल ने केवल इतना कहा है कि वह सैन्य ठिकानों पर हमला कर रहा है.  इजराइल ने ईरान पर हवाई हमले करने से कुछ समय पहले ही व्हाइट हाउस को इसकी सूचना दे दी थी.बीते साल सात अक्तूबर को इस्राइल पर हमास के हमले से शुरू हुई जंग थमने की बजाय बढ़ती ही जा रही है। इस जंग की आग में अब पश्चिम एशिया के कई अन्य देश भी आ गए हैं। इसी क्रम में शनिवार तड़के इस्राइल ने ईरान में सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए। इसके अलावा इस्राइल ने मध्य सीरिया को भी निशाना बनाया है। आईडीएफ ने इस हमले की पुष्टि की है। ईरान में इस्राइली सेना की कार्रवाई के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि इस्राइल ने बदले की कार्रवाई के तहत ईरान में सैन्य ठिकानों पर शनिवार तड़के हवाई हमले किए, सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल ने रात करीब 2 बजे दक्षिणी और मध्य सीरिया में कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया.ये हमले ऐसे समय में हुए जब इजराइल ने ईरान पर हमले शुरू कर दिए थे.  एयर डिफेंस सिस्टम ने कुछ मिसाइलों को मार गिराया है. फिलहाल अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं.

ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला

एक वीडियो में, आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि इजराइल के खिलाफ ईरान के हमलों के जवाब में आईडीएफ सैन्य ठिकाने पर सटीक हमले कर रहे हैं. ईरान और क्षेत्र में उसके सहयोगी 7 अक्टूबर 2023 से सात मोर्चों पर इजराइल पर लगातार हमला कर रहे हैं. इसमें दुनिया के हर अन्य संप्रभु देश की तरह इजराइल को भी जवाब देने का अधिकार है. हम इजराइल और हमारे लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेंगे.

अमेरिका ने किया समर्थन

सूत्रों के मुताबिक एक इजराइली अधिकारी ने बताया कि इजराइल ईरानी परमाणु सुविधाओं या तेल क्षेत्रों पर हमला नहीं कर रहा है, बल्कि सैन्य ठिकानों पर टारगेट कर रहा है.अधिकारी ने कहा कि हम उन चीजों को लक्ष्य बना रहे हैं जो अतीत में हमारे लिए खतरा रही होंगी या भविष्य में हो सकती हैं.बाइडेन प्रशासन इजराइल से ऐसे लक्ष्यों पर हमला न करने का अपील कर रहा है, साथ ही ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जवाब देने के इजराइल के अधिकार का समर्थन भी कर रहा है.

पांच शहरों के 10 ठिकानों पर इजराइल का हमला

इजराइल ने ईरान ने इन पांच शहरों के 10 ठिकानों पर हमला किया है.

  • -कराज
  • -तेहरान
  • -मसाद
  • -कोम
  • -शिराज

 

हमले के बाद ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव

इजराइली हमले के बाद ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव हो गया है. हमले के बाद IDF ने कहा था कि ईरानी डिफेंस सिस्टम हामरे हमले को रोकने में नाकाम रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *