कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कानपुर में हुए यूथ 20 सम्मेलन में जनपद के दो होनहार युवाओं ने भागीदारी करके जनपद की प्रतिभा का प्रतिनिधित्व किया। कवि जगमोहन गौतम और महाराज हरिश्चन्द्र महाविद्यालय के बीएड की अंतिम वर्ष की छात्रा अवन्तिका दीक्षित ने सम्मेलन में भागीदारी की।
इस संदर्भ में नेहरु युवा केंद्र की अधिकारी सोनाली नेगी ने बताया कि भारत को जी२० की अध्यक्षता मिलने के उपलक्ष्य में देश भर में तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उसी कड़ी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में भविष्य में कार्य का स्वरूप उद्योग और 21वीं सदी के नवाचार कौशल थीम पर यूथ 20 सम्मेलन हुआ और भविष्य में औद्योगिक क्रांति को गति देने पर विचार हुआ। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश से 150 युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें जनपद से कवि जगमोहन गौतम व महाराजा हरिश्चंद्र महाविद्यालय कॉलेज के बीएड की अंतिम वर्ष की छात्रा अवन्तिका दीक्षित ने भागीदारी की। नहेरु युवा केन्द्र की अधिकारी सोनाली नेगी व राकेश पाल, परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल, डॉ0 राम कृष्ण राजपूत, अमित सक्सेना ने शुभकामनायें दी।