सीखड (मीरजापुर) शीतला धाम मन्दिर आराजी लाईन सुल्तानपुर अदलपुरा मे रात्रि मे हुआ जागरण जिसमे कलाकारो ने अपने मधुर गायकी से रात भर समा बाधा ,खूब झूमे नाचे ,और दिन मे भब्य भण्डारे का आयोजन किया गया ,यह पर्व हर
साल शीतलाष्टमी के दिन धूमधाम से मनाया जाता है / इस दिन माता जी का बिशेष श्रृगार और पूजन किया जाता है जिसमे माता शीतला को भण्डारे का भोग लगाकर भक्तो मे बितरित किया गया , माता जी के पुजारियों ने सारी व्यवस्था की थी , गायको मे बिक्की तिवारी, धीरज तिवारी ,मुस्कान गायक मनीष ने अपनी भजनों से खूब आनन्दित किया ,सोनू पुजारी ,पंकज ,किसन ,बि जय साहनी , अनील ,धनीपूजारी ,प्रकाश पुजारी पुर्ण रूप से इस कार्यक्रम मे सम्मिलित थे , इस अवसर पर सैकडो भक्तो ने जागरण और भण्डारे का आनन्द उठाया ,और अपने को धन्य माना ,उक्त जानकारी बिजय साहनी ने दी ,
शीतला धाम मन्दिर मे जागरण और भण्डारा
