कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज-फतेहगढ़ मार्ग पर मिठाईया गली के नजदीक मेनरोड पर नगर पंचायत द्वारा पाइप लाइन लींकेज होने के कारण सही करवाने के लिए जेसीबी से एक गहरा गड्ढा खोदा गया था। जिसकी मिट्टी से रोड जाम हो गया। २९ जून को बकरीद का त्यौहार होने के कारण नगर में अच्छी खासी भीड़ दिखाई पड़ रही थी। जिसके कारण आने जाने वाले वाहनों की सुबह से ही लंबी कतारें रोड पर लग गई। जिससे पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। जानकारी होने पर एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर ईओ मुन्नालाल पासी, वर्तमान चेयरमैन पति कृष्ण कुमार शंखवार एवं नगर पंचायत कर्मचारियों को आड़े हाथों लिया तथा रोड पर लगी मिट्टी को जेसीबी से किनारे करवाकर जाम को खुलवाया। तब कहीं जाकर यातायात सुचारु हो सका और लोगों ने राहत महसूस की।