अपने नाना के यहां रहकर कर रही थी पढ़ाई
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। जेएएनएम की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम ने जॉच कर नमूने लिये। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम खटा निवासी राम भरोसे की 20 वर्षीय नातिन समीक्षा ने साड़ी के सहारे छत के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। डायल 112 की सूचना पर थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा डायल 112 ने दरवाजा तोडक़र शव को उतारा। फॉरेंसिक टीम ने नमूने लिए। मृतका समीक्षा दो वर्ष से अपने नाना रामभरोसे तथा मामा सुरजीत व उमेश के साथ रहकर जेएएनएम की पढ़ाई कर रही थीं। बीती रात्रि मृतका घर पर अकेली थी तथा नाना तथा मामा खेत पर गए हुए थे। जब मामा तथा नाना घर आए, तो कमरे का दरवाजा बार-बार खटखटाने तथा आवाज़ देने जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तब मामा सुरजीत ने कुर्सी पर खड़े होकर दीवाल में बने मोखले में मोबाइल डाल कर देखा तो भांजी फांसी पर झूल रही थी। जिसकी सूचना मृतका की माता रेनू देवी को थाना भोगांव के ग्राम पड़ुआ में दी। मृतका दो भाइयों से बड़ी थी। भाई सचिन कुमार 14 वर्ष, अभिषेक कुमार 12 वर्ष का है। उप निरक्षक सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। माता रेनू देवी का रो-रोकर बुरा हाल।
जेएएनएम की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान
