जनरेटर खराब होने पर विद्युत सप्लाई से जोडऩे पर जेई बनाने लगे वीडियो
भक्तों व साधु संतों के समझाने पर नहीं माने, शुल्क की करने लगे मांग
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ऐतिहासिक पुठरी स्थित शिव मंदिर में दूर-दूर से भक्त आकर कांवड़ चढ़ाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। इस वक्त पुठरी स्थित शिव मंदिर पर मेला लगा हुआ है। मेेले में प्रदेश के अलावा कई अन्य प्रांतों से भी लोग अपना व्यापार करने आते हंै। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुठरी मेला कमेटी द्वारा प्रकाश व्यवस्था करायी गई है। मेला कमेटी द्वारा अधिकृत किये गये व्यक्ति द्वारा लगाये गये जनरेटर में खराबी आने पर मेला में लगी दुकनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्युत सप्लाई से मेले की प्रकाश व्यवस्था को जोड़ दिया गया। कुछ ही देर में पुठरी फीडर के जेई-२ शशिकांत पहुंच गये और वीडियो बनाकर कार्यवाही करने की बात कही। इस दौरान पुठरी स्थित मंदिर के पुजारी सुरेश भारती व बड़ी संख्या में भक्तगण आ गये और जेई को समझाने का प्रयास किया, तो उनका कहना था कि हमें बिना समझे कुछ नहीं होगा। भक्तों ने काफी समझाने का प्रयास किया कि यह धर्म और पुण्य का कार्य है इसमें आप बाधा न डालो, लेकिन वह नहीं माने। जबकि धार्मिक स्थल पर सरकार की ओर से भी प्रकाश व जल व्यवस्था नि: शुल्क रहती है, उसके बावजूद जेई धार्मिक आयोजन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। पुठरी मंदिर के पुजारी सुरेश भारती ने बताया कि ११ पीढ़ी से हमारा परिवार सेवा करता चला आ रहा है अब मैं कर रहा हूं। पहली बार ऐसा हुआ कि किसी व्यक्ति ने इस तरह का विरोध प्रकट किया है।
ऐतिहासिक पुठरी मंदिर की प्रकाश व्यवस्था में बाधा बने जेई, भक्तों में रोष
