कागजों में चल रहा पुलिसिया गस्त का खेल, चोरियां रोक पाने में पुलिस नाकाम
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। बंद मकान के ताले तोडक़र हजारों की नगदी और जेवरात चोरों ने पार कर दिये, जबकि दो घरों में चोरी का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव हंसापुर गुरैयापुर निवासी इस्लाम जो भट्टे पर ठेकेदारी का काम करता है। इस समय परिवार सहित राजस्थान में है। उनके घर में रखे 50 हजार रूपये नगद, एक अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल, पायल, सोने का पेंडिल अज्ञात चोरों ने ताले तोडक़र नकदी व जेवरात चुरा ले गए। वहीं पड़ोस में ही रहने वाले राम बिहारी के मकान का भी अज्ञात चोरों द्वारा मकान का ताला तोडऩे का किया प्रयास किया गया और इसी गांव के सतीश के भी घर का ताला तोडऩे का प्रयास किया। चोरी की सूचना थाना पुलिस को ग्राम प्रधान राकेश कुमार ने दी। पुलिस मौके पर पहुंची और खानापूर्ति कर वापस लौट आई। ज्ञात हो की शमशाबाद थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है तथा चोरी की घटनाओं पर थाना पुलिस द्वारा रोक नहीं लगाई जा पा रही है।