फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते जितेंद्र यादव सिरौली वाले को समाजवादी युवजनसभा के राष्ट्रीय सचिव पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फ़हद ने लिखित पत्र जारी कर पार्टी विरोधी गतिविधियों व अनुशासनहीनता के चलते युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव कुछ दिन पूर्व बनाए गए जितेंद्र यादव सिरौली वाले जिन्हें तत्काल प्रभाव से पद से निष्कासित कर दिया है। जितेन्द्र यादव सिरौली वाले इससे पूर्व भी विधानसभा चुनाव में पदमुक्त किये गये थे। लगातार दूसरी बार उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है। देखना है कि जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव और ऐसे कितने लोगों पर कार्यवाही करते है। जबकि छात्रसभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम श्रीवास्तव ने सपा जिलाध्यक्ष से मांग की है कि और भी पार्टी लोग रहकर विरोधी गतिविधियों में लिप्त है उन्हें भी चिन्हित कर कार्यवाही करें।