Headlines

पत्रकार पर दर्ज कराए गए फर्जी मुक़दमे के विरोध में पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन

कन्नौज: पत्रकार सुमित मिश्रा व पत्रकार धर्मेंद्र पर दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमा का पत्रकार पदाधिकारी ने विरोध किया और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।

कन्नौज  थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के पत्रकारों पर फर्जी मुकदमामें लगाए जाने के विरोध में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक की कार्यालय पर पहुंचकर पत्रकार सहायता संगठन के पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और सारी घटनाओं से अवगत कराया और बताया की सुमित मिश्रा पर थाना इंदरगढ़ में जो मुकदमा दर्जकिए गए जिनकी निष्पक्ष जाच की जाए और फर्जी मुकदमा से नाम को हटाया जाए | अगर पत्रकारों को फर्जी मुकदमा फसाया गया तो पत्रकार संगठन के पदाधिकारी बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे क्योंकि पत्रकार सही खबर छपता है |

तो एक पार्टी उसकी विरोधी आवश्यक हो जाती है | लेकिनपुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि किसी पत्रकार भाई के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और इसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी इस मौके पर अमन खान, रईस खान रीना सिंह शिव पटेल, कुणाल कश्यप पुरुषोत्तम नारायण अभिषेक सिंह सुमितकुमार मिश्रा राजोल अली दानिश अली यश त्रिपाठी शिवम सैनी अक्षय कुमार प्रजापति विनीत त्रिपाठी प्रभास चंद्र 10 न्यूज़ ऋषभ दुबे डॉ अखिल अहमद आदि कई दर्जन पत्रकार मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *