प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन की बैठक में एकता पर दिया गया बल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बैठक प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह कुशवाहा के निवास पर सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि संगठन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एक समाचार पत्र के संस्थापक अरशद वारसी रहे।
कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों ने व एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह कुशवाहा ने मुख्य अतिथि अरशद वारसी को फूल माला पहनाकर व शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।
जिलाध्यक्ष आमोद तिवारी ने प्रशासन से मांग की कि स्व0 पत्रकार अनिल वर्मा शेखर की शहर के मुख्य चौराहे पर प्रतिमा का अनावरण कराया जाये। जो कि हम पत्रकारों के लिए एक प्रेरणा के श्रोत हैं। साथ ही लकूला मसेनी मार्ग को अनिल वर्मा मार्ग घोषित किया जाये।
कलेक्ट्रेट में पत्रकारों के बैठने के लिए भवन की व्यवस्था करायी जाये।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एसोशिएशन की मजबूती के लिए पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन कोई भी हो जब ही चलता है जब तक उसका मैनेजमेंट सही रहता है। जब तक एसोशिएशन (संगठन) में एकता और अखंडता होती है।
हमें अपने संगठन में एकता और मजबूती बनाने के लिए अपने एसोसिएशन के प्रति वफादार और निष्ठावान बनना होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारों के बारे में बोलते हुए कहा सच्चा पत्रकार वही होता है जो स्वच्छ और निष्पक्ष पत्रकारिता करें।
एसोशिएशन किसी भी ऐसे पत्रकार की पैरवी नहीं करेगा, जो पत्रकारिता के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होगा, या पत्रकारिता की छवि को धूमिल कर रहा होगा। राजस्थान से आये मुख्य अतिथि अरशद वारसी ने भी बैठक को सम्बोधित किया। बैठक में अनिल कुमार प्रजापत, मोहन लाल गौड़, देवेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, बृजभान सिंह यादव, अभय प्रताप सिंह, सुंदरम सिंह, आरिफ सिद्दीकी, सोहराब ताज, ताहिर खान उर्फ बज्जू, प्रदीप कुमार, आमोद तिवारी सहित आदि लोग मौजूद रहे।