न्यायिक अधिकारियों ने किया राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। प्रभारी जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ प्राधिकरण सचिव/सदस्य अनुश्रवण समिति अनिल कुमार वर्मा,अपर जनपद न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट-द्वितीय/अध्यक्ष अनुश्रवण समिति नूरी अंसार एवं प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड/सदस्य अनुश्रवण समिति अमित कुमार यादव-तृतीय द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर), एवं राजकीय महिला शरणालय, भीखापुर का निरीक्षण किया गया।राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) अयोध्या में निरुद्ध किशोर अपचारियों से उनके स्वास्थ्य एवं भोजन के बारे में जानकारी ली गयी।अपचारियों द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य की जांच के लिए समय-समय पर चिकित्सक आते रहते हैं एवं भोजन मीनू के अनुसार दिया जाता है।सहायक अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) अयोध्या को समुचित साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव श्री वर्मा द्वारा किशोर अपचारियों को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गयी और बताया गया कि यदि किसी किशोर अपचारी को विधिक सहायता चाहिए तो कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के अन्तर्गत एलएडीसीएस के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) में संधारित होने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की भी जांच की गयी।निरीक्षण के दौरान राजकीय महिला शरणालय, अयोध्या में 16 महिलाएं पायी गयीं।उनसे उनके स्वास्थ्य एवं भोजन में विषय में पूछने पर उनके द्वारा बताया कि सबका स्वास्थ्य अच्छा हैं एवं भोजन भी अच्छा मिलता है।अधीक्षिका राजकीय महिला शरणालय अयोध्या को समुचित साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।

अमिताभ श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *