नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय बाबू कल्याण सिंह की जयंती पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने फूलमाला पहनाकर उनको नमन किया।
नवाबगंज नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत ने अपनी टीम के साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूर्व राज्यपाल भाजपा के कद्दावार नेता रहे बाबू कल्याण सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई। इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया की स्वर्गीय बाबू कल्याण सिंह राजपूत ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा काम किया तथा वह जनप्रिय नेता थे। उनके ही मार्गदर्शन पर चलकर हम लोग आज आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोग बाबूजी के आदर्शों पर चलें। उन्होंने कहा कि बाबूजी ने राम मंदिर मुद्दे को अपनी मजबूत समर्थन दिया था। उन्होंने बाबूजी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत, विकास गंगवार, हितांशु गंगवार, अहिलकर राजपूत, नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी भी मौजूद रहे।