कंपिल, समृद्धि न्यूज। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तीर्थनगरी कम्पिल शिवमय हो उठी। महादेव की एक झलक पाने के लिए शिवभक्तों का रेला उमड़ पड़ा। देवाधिदेव महादेव के कस्बा स्थित रामेश्वरनाथ शिवालय में दूरदराज से आए शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। मंदिर में कांवरियों के सैलाब के बीच मध्यरात्रि के बाद कपाट खुलते ही कतारबद्ध हुए शिवभक्तों में जलाभिषेक करने की होड़ लगी रही।
बुधवार को जलाभिषेक करने के बाद लौट रहा शिवभक्तों का रेला कम्पिल इकलहरा मार्ग पर हिलोरें लेता रहा। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, फूल, दूध, धतूरे आदि से जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। बोल बम, हर-हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के जयघोष से मंदिर प्रांगण और पूरा कस्बा गुंजायमान रहा। महाशिवरात्रि पर्व सोमवार के दिन पडऩे से इस बार विशेष फलदायी संयोग बना। इसलिए भी इस शिवरात्रि पर भक्तों में अपार उत्साह रहा। हजारों की संख्या में श्रद्धालु नंगे पांव ही मंदिर पहुंचे। हाथों में फूलों की डलिया और लोटे में जल लिए भक्त हर हर महादेव का उद्घोष करते रहे। दिन भर कस्बा के कालेश्वर नाथ मंदिर, पांडेश्वर नाथ मंदिर, कपिलमुनि आश्रम, चौमुखी नाथ मंदिर, भूतेश्वर नाथ समेत सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं।
महाशिवरात्रि पर शिवमय हो उठी कम्पिल नगरी
