फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बम-बम भोले उद्घोष के साथ कावंडिय़ां गोला रवाना हुए। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से एवं ग्रामीण इलाके से कावंडिय़ों ने गंगा तट पर पहुंचकर कांवड़ में जल भरकर पाण्डेश्वरनाथ स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर गोला के लिए रवाना हुए। वहीं बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री बढ़पुर स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना की। पूरे दिन कांवडिय़ा सजते संवरते हुए पैरों में घुंघरू बांधकर नंगे पैर कांवड़ लेकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए कांवड़ में जल भरकर गोला पहुंचे। देर रात तक कांवडिय़ा गोला के लिए रवाना होते रहे। विभिन्न मंदिरों में कांवडिय़ों की भीड़ दिखी। वहीं पांचाल घाट स्थित गंगा तट पर कांवडिय़ों ने बम-बम भोले उद्घोष के साथ जल भरते हुए गोला के प्रस्थान किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों के कांवडिय़ा मौजूद रहे।