राणा सांगा पर विवादित बयान को लेकर सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर करणी सेना ने बवाल मचा दिया। इस दौरान पुलिस के साथ भी झड़प हुई। लाठियां भांजी गईं, तो भगदड़ मच गई। इस दौरान पथराव हो गया। अचानक हुए पथराव से पुलिस के पसीने छूट गए। पथराव में इंस्पेक्टर के साथ कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। सूचना मिलते ही अतरिक्त पुलिसबल मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने बल प्रयोग कर बवालियों को खदेड़ा।
मेवाड़ के वीर शासक राणा सांगा के शौर्य पर सवाल उठाकर सपा सांसद फंस चुके हैं। आगरा में राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर भारी गदर मच गया है। करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ सपा सांसद के घर आ धमके। हमले को रोकने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। पुलिस और करणी सेना के बीच जमकर मारपीट हुई। इस झड़प में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
#WATCH | Agra, UP: Stone pelting at the residence of Samajwadi Party MP Ramji Lal Suman, window panes broken and vehicles parked outside vandalised. More details awaited. pic.twitter.com/AnUnojnBkl
— ANI (@ANI) March 26, 2025
बुलडोजर लेकर पहुंचे थे करणी सेना के प्रदर्शनकारी
राणा सांगा का अपमान करने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर करणी सेना बुलडोजर लेकर पहुंची थी। इस दौरान पुलिस और करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और मारपीट तक हो गई। प्रदर्शकारी राज्यसभा सांसद के घर घुसना चाहते थे। गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस रोक रही थी तो प्रदर्शनकारी और भी ज्यादा उग्र हो रहे थे। हंगामा और मारपीट के दौरान इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसवाले घायल भी हो गए हैं। आगरा में मचे बवाल की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं के गुस्से के सामने जो आया, उसे तहस-नहस कर दिया। सपा सांसद के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों पर भी करणी सेना के कार्यतर्ताओं ने अपना गुस्सा निकाला। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडों से रामजी लाल सुमन के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की और गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले।
सुबह से चल रही थी तैयारी
सूचना मिलते ही थाना हरीपर्वत से अतिरिक्त पुलिसबल आ गया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों को लाठियां फटकारते हुए खदेड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है। बता दें सांसद से घर पर घेराव की तैयारी सुबह से ही की जा रही थी। एत्मादपुर में करणी सेना से पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। वहां भी पुलिस के द्वारा इन्हें रोका गया था। इस बीच दोपहर को बड़ी संख्या में ये लोग सपा सांसद के हरीपर्वत क्षेत्र स्थित आवास तक पहुंच गए।
दिल्ली हाईवे कर दिया जाम
राणा सांगा पर सपा के राज्यसभा सांसद द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर आगरा में हंगामा मचा हुआ है। एक तरफ सांसद के आवास पर हमला बोल दिया गया, तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली हाईवे पर करणी सेना ने जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस के साथ यहां जमकर धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने बमुश्किल स्थिति पर काबू पाया।