Headlines

जयंती पर करणी सेना ने महाराणा प्रताप को किया नमन

*कार्यक्रम के दौरान एकजुटता पर दिया गया बल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने महाराणा प्रताप की जयंती मनायी। जिसमें समाज की एकजुटता पर बल दिया गया। महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पार्पण करके नमन निवेदित किया गया।
संगठन के जिला संयोजक प्रदीप राठौर ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए बताया कि हमे अपने पूर्वजों के इतिहास को पढऩा और समझना चाहिए। जिला प्रमुख सलाहकार आशीष तोमर ने कहा कि हर युवा को आर्थिक, शारीरिक, मानसिक रूप से मजबूत होना चाहिए, तभी वह समाज के लिए कुछ कर पाएगा। अखिलेश सिंह तोमर ने कहा कि हम सबको जाति व वर्ग के वंधनो से दूर रहकर इंसानियत से जुड़कर राष्ट्रहित, समाजहित में सदैव अग्रसर रहना चाहिए। इस अवसर पर विपिन अवस्थी, शिवांक सिंह, विशाल सिंह, सत्यभान सिंह, विभोर सोमवंशी, अनुराग सोमवंशी, उत्कर्ष सिंह, सत्यम, शिवम, सुंदरम, सुब्रत, सुयश आदि मौजूद रहे। संचालन युवा कवि वैभव सोमवंशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *