Headlines

आदर्श राम लीला मंडल द्वारा कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

मेवाड़ विजय के रास्ते में खुद के तन का रोड़ा बना दिया, चेतक योद्धा बन गया और मुगलों को घोड़ा बना दिया: अजय अंजाम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्री आदर्श राम लीला मंडल राजेपुर के तत्वावधान अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कवि सम्मेलन में देशभक्ति, भारत माता के जयघोष से गूंज उठा। थाना कस्बा राजेपुर में श्री आदर्श राम लीला मंडल के मंच पर आयोजित कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम ने मेवाड़ ने युद्ध की कथा को अपनी पक्तियों में जब बयान किया तो वहां पर भारत माता की जय, जय श्रीराम के उद्घोषों से गूंज उठा। जनपद औरैया से आए राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम ने महाराणा प्रताप के चेतक कविता में कहा मेवाड़ विजय के रास्ते में खुद के तन का रोड़ा बना दिया, चेतक योद्धा बन गया और मुगलों को घोड़ा बना दिया कविता पढ़ी। हरदोई से आए हास्य कवि अजीत शुक्ल ने हास्य व्यंग के माध्यम से सामाजिक विसंगतियों पर तंज कसे। कवि उत्कर्ष अग्निहोत्री ने कहा क्या रूप है जो उसके आगे आईना संवरने वाला है। पर देख के उसको लगता है वो शख़्स बिखरने वाला है। मुद्दत के बाद हवाओं में खुशबू है गुलाबी मौसम है। लगता है कोई फिर आज इसी बस्ती से गुजरने वाला है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महेश पाल सिंह उपकारी ने कहा हमारा देश भारतीय संस्कृति से पटा पड़ा है। हिन्दी प्रेमियों और साहित्य के प्रति अनुराग रखने वालों ने आज भी हिन्दी भाषा के मान सम्मान में आगे बढक़र ऐसे आयोजन करा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि वैभव सोमवंशी ने किया। मुख्य अतिथि डॉ0 अविनाश पाण्डेय ने सभी को सम्मानित किया। राम राज्य अभिषेक का पूजन किया गया। आयोजक राम अगिनहोत्री ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर कर हिन्दू महासभा से विमलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष क्रांति पाठक, राजीव रंजन, सौरभ मिश्रा, दीपक शर्मा, संतोष त्रिवेदी, विपिन अवस्थी, राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री प्रमोद दीक्षित, अनुज मिश्रा, विशाल शुक्ला, नरेंद्र सोमवंशी, संजय सोमवंशी, राजेश दीक्षित बबलू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *