समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत झुनझुनवाला वाला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ करुणेश कुमार तिवारी तिवारी ने एन.सी.सी कैडेट्स को जल निकायों की साफ सफाई और संरक्षण के बारे में जागरूकता लाने के लिए निर्देश दिए है।इस अवसर पर वन यूपी गर्ल्स इनडिपेंडेंट कंपनी के कमांडिंग ऑफिसर एम.एस. जावेद,सूबेदार सरेश कुमार, लेफ्टिनेंट तजीन फातिमा व सी. टी.ओ आभा मिश्रा के निर्देशन में संपन्न हुए कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने जनता को यह संदेश दिया कि नदियों को साफ रखें। एनसीसी के इस अभियान का मकसद नदी,तालाब और दूसरे जलाशयों को साफ सुथरा रखना और लोगों को जागरूक करना है।पुनीत सागर अभियान की शुरुआत एनसीसी द्वारा नदियों और झीलों सहित समुद्र तटों एवं अन्य जल निकायों में मौजूद प्लास्टिक तथा अन्य कचरा को साफ करने और समुद्र तटों एवं नदी के किनारो को साफ रखने के महत्व के बारे में स्थानीय आबादी के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई थी।इस अभियान का उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वच्छ भारत के बारे में अवगत कराना है और उन्हें इसके प्रति जागरूक बनाना है।