केन्या के तथाकथित धर्मगुरु ने स्वर्ग का सपना दिखाकर ली 191 बच्चों की जान

समृद्धि न्यूज। केन्या के तथाकथित धर्मगुरू पॉल मैकेंजी पर आरोप है कि उसने अपने 29 सहयोगियों के साथ अनुयायियों को बहकाया, इस बरगलावे के कारण आरोप हैं कि 191 बच्चों ने अपनी जान ले ली।
अफ्रीकी देश केन्या का एक कल्ट लीडर जो स्वर्ग का सपना दिखाता था, कल से ही समूची दुनिया में सुर्खियों में है। पॉल मैकेंजी और उसके 29 सहयोगी 191 बच्चों की हत्या के आरोपी बनाए गए हैं। इन बच्चों की लाशों को जंगलों में दफना दिया गया था जिसका बाद में जाकर खुलासा हुआ है।

केन्या में एक शहर है मालिंदी तटीय इलाकों के आस पास ये शहर बसा हुआ है।् यहीं की एक अदालत में पॉल मैकेंजी समेत 30 लोगों की पेशी हुई। इन सभी 30 लोगों ने वैसे तो आरोपों का नकार दिया। मगर ये मुकदमा अभी लंबा चलेगा। एक और संदिग्ध शख्स भी इस केस में आरोपी था पर मानसिक रूप से बीमार होने के कारण उस पर मुकदमा नहीं चलेगा।
पॉल पर आरोप लगाने वाले सरकारी वकीलों का कहना है कि उसने अपने अनुयायियों से कहा कि वे तब तक खुद और अपने बच्चों को भूखा रखें जब तक उनकी मृत्यु न हो जाए, ऐसा करवाने के पीछे पॉल की दलील थी कि यूंं मर कर वे कयामत से बहुत पहले स्वर्ग जा पाएंग, किसी तथाकथित मायावी धर्मगुरू के कारण इतने अनुयायियों की ऐसी दर्दनाक मौत हाल के इतिहास में न देखने को मिलती है और ना ही सुनने को। पॉल गुड न्यूज़ इंटरनेशनल चर्च चलाता था।

ये चर्च केन्या के शाकाहोला के जंगलों में स्थित था, एकदम एकांत और सुनसान, ये पूरा इलाका करीब 800 एकड़ में फैला हुआ था। यहीं बस्ती बना ली गई थी जहां पॉल मैकेंजी के अनुयायी बड़ी संख्या में रहते थे। कहते हैं कि यहां से बाद में 400 के करीब शव निकाले गए जो इस पूरे इलाके में दफनाए गए थे, इनमें 191 लाशें बच्चों की थी। मैकेंजी के अनुयायी उसकी बातों को एकदम आंखमूंद कर माना करते थे। इस हद तक कि उनका मानना था कि अस्पताल, स्कूल जैसे संस्थान शैतानी शक्तियां हैं। वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने और बीमार होने पर अस्पताल नहीं ले जाते थे।

मैकेंजी के वकील का इस पर मानना है कि जांच में सहयोग जारी है और आखिर-आखिर तक वे उनके मुवक्किल पर लगे आरोपों का बचाव करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *