Headlines

किशोरी की हत्या कर शव तालाब में फेका

क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला शव,दो लोगो के विरुद्ध दी तहरीर

26 अप्रैल को घर से रहस्यमय हालत में गायब हो गई थी किशोरी

बहराइच समृद्धि न्यूज़ जनपद के रायपुर ग्राम पंचायत के मुन्ना पुरवा गांव निवासी एक किशोरी 26 अप्रैल को रहस्यमय हालत में गायब हो गई थी। किशोरी का शव रविवार को तालाब में क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला है, शरीर पर चोटों के निशान भी है। मृतक के परिवार ने दो लोगों पर हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर के मजरा मुन्नापुरवा निवासी 17 वर्षीय रिंकी 26 अप्रैल को खाना खाने के बाद घर से गायब हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी रिंकी का पता नहीं चला। जिस पर पिता मंगतू प्रसाद ने गांव निवासी कमलेश और जगदीश को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी थी। साथी बेटी के अपहरण का आरोप दोनों पर लगाया। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। परिवार के लोग रिंकी की खोज में लग गए। वहीं रविवार को नकाही तालाब में रिंकी का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। इस पर हड़कंप मच गया, गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस ने मौके की जांच की। इसके बाद शव को तालाब से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं घटना की सूचना एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। साथ ही जल्द से जल्द हत्यारोपियों की गिरफ्तारी व खुलासे का निर्देश दिया। पिता की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहीं गांव में दुष्कर्म के बाद हत्या करने की चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा।

भाई ने देखा तालाब में शव

रायपुर मुन्नापुरवा गांव निवासी मंगतू प्रसाद ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि रविवार को उसका बेटा दुर्गेश कुमार तालाब के निकट खरपतवार काटने जा रहा था। तभी उसने तालाब में बहन का शव देखा, इस पर रोते हुए परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *