Headlines

किन्नर ने डीएम से धर्म परिवर्तन रोकने व जानमाल की सुरक्षा की लगायी गुहार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। धर्म परिवर्तन रोकने व जानमाल की सुरक्षा की मोहिनी किन्नर ने डीएम से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी।
जानकारी के अनुसार ग्राम शीशमबाग निवासी मोहिनी किन्नर पुत्री स्व0 राम प्रसाद ने डीएम को दिये शिकायती पत्र में दर्शाया कि मोहल्ले के ही सैफ अली, मेहराब अली ने मुझे स्त्रीलिंग कराने के लिए जबरन 10 हजार रुपये दिये। सैफ अली ने मुझे स्त्रीलिंग कराने के बाद मुझसे शिव मंदिर में विवाह कर लिया। विवाह के बाद सैफ अली के भाई अरशद अली जबरन संबंध बनाने का प्रयास करने लगे। जिसका मैंने विरोध किया। सैफ अली ने मुझसे 3 लाख 80 हजार रुपये लिये और पांच वर्ष बाद देने को कहा तो सैफ अली व उसके भाई अरशद अली, जीशान, इमरान पुत्रगण मुर्शरफ अली तथा अभिनन्दन पुत्र अज्ञात निवासी शीशमबाग कैन्ट फतेहगढ़ व गजनी पुत्र अज्ञात निवासी फर्रुखाबाद ने मकान में बन्द करके काफी मारापीटा और उपरोक्त लोगों ने जबरन मुझे भैंस का मांस मेरे मुंह में जबरन खिलाने का प्रयास किया और मुझे मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मेरा लगातार उत्पीडऩ किया जा रहा है एवं सैफ अली उपरोक्त लोगों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है कि 5,००,०००/- रुपया हमको दो वरना जान से मार देंगे। उपरोक्त सैफ अली व उपरोक्त लोगों से पीडि़ता काफी परेशान है। मेरा शारीरिक व मानसिक उत्पीडऩ किया जा रहा है। मैं काफी भयभीत हूॅ। मैं सैफ अली से किसी भी प्रकार का सम्बन्ध नहीं रखना चाहती हूॅ। उपरोक्त लोगों ने 25 दिसंबर को भी पुन: जानलेवा हमला किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *