जय माता दी समूह के नाम चयनित हुआ कोटा, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ग्राम पंचायत में अधिकारियों के निर्देशन में कोटेदार का चुनाव सम्पन्न हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कक्यिोली में बीते दिनों निलंबित हुए सरकारी राशन की दुकान का ग्रामीणों ने चयन करने के लिए उच्च अधिकारियों से बात की थी। जिसमें उच्च अधिकारियों ने अपने आदेशों में 23 दिसंबर 2024 की तारीख तय की थी। 6 तारीख के अनुसार आज विकास खंड क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव, कायमगंज निरीक्षक सुधांशु यादव तथा विकास खंड के अन्य कर्मचारियों ने भी मौके पर पहुंचकर कोटेदार का चुनाव संपन्न कराया। जिसमें तय किया गया कि शासनादेश के अनुसार ग्राम पंचायत में चल रहे महिला समूह को दुकान निर्गत की जाएगी। जिस पर जय संतोषी मां स्वयं सहायता समूह, अंबेडकर सहायता समूह तथा जय माता दी सहायता समूह ने अपने-अपने आवेदन किए थे। जिस पर विकासखंड अधिकारी तथा एडियो आईएसबी सुखदेव सिंह ने कोटा चयन की प्रक्रिया को पूर्ण किया। जिसमें जय संतोषी मां स्वयं सहायता समूह सुचारू रूप से चालू नहीं मिला और अंबेडकर सहायता समूह को भी अधिकारियों ने बताया कि सुचारू रूप से चालू नहीं मिला और ना ही उसमें पर्याप्त धन था। वहीं पर्याप्त धन जय माता दी सहायता समूह में सुचारू रूप से पाया गया। जिसमें अधिकारियों ने सही तरीके से चल रहे समूह जय माता दी के नाम कोटा चयनित कर दिया। जिस पर ग्रामीणों ने काफी हंगामा काटा, लेकिन पुलिस बल ने जैसे तैसे हंगामे को शांत कराया, लेकिन ग्रामीण का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा था। जिस पर अधिकारी वहां से खिसक गये। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडीओ आईएसबी सुखदेव सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव, कायमगंज इंस्पेक्टर खाद्य रसद विभाग सुधांशु यादव, ग्राम पंचायत सचिव प्रमोद शुक्ला, अनुपम बाजपेई तथा समूह संचालक तथा बीएमएम अनुज शुक्ला मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *