Headlines

सपा सांसद की सदस्यता समाप्त करने की क्षत्रिय महासभा ने उठायी मांग

आवास विकास में पुतला फूंककर किया विरोध
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्टे्रट को सौंपा गया। क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने कलेक्टे्रट पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा वीर शिरोमणि राणा सांगा के विरुद्ध अशोभनीय व निंदनीय टिप्पणी की गई। जिस कारण क्षत्रिय समाज में रोष व्याप्त है। राणा सांगा भारतीय इतिहास के स्वर्णिम योद्धा में से थे। क्षत्रिय समाज के पूर्वज शिरोमणि राणा सांगा के विरुद्ध दिये गये वक्तव्य को समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। सांसद रामजी लाल सुमन के विरुद्ध कार्यवाही की जाये और उनकी राज्यसभा सदस्यता समाप्त की जाये। जिससे समाज के एक नजीर बने और वीर महापुरुषों के खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणी कोई आगे करने का प्रयास न कर सकें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह, वीरांगना जिलाध्यक्ष किरन सिंह, शरद चंदेल, आकाश सिंह, रुद्रप्रताप सिंह, जेपी चौहान, हैप्पी ठाकुर, अनंत सिंह, अरविन्द सिंह, रुपेश सिंह, मीरा सिंह, शशि सिंह, यशोदा सिंह, बिटाना चौहान, भूपेन्द्र सिंह, रवि राठौर, उदय चौहान, कीर्तिवर्धन सिंह, दिनेश सिंह, राजेश, भूपेश सिंह चौहान, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे। वहीं आवास विकास तिराहे पर क्षत्रिय महासभा द्वारा रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *