शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शासन की ओर से टीबी के मरीजों के इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में प्रति मरीज के लिए पैसा आता है। इसके बाबजूद भी स्वास्थ्य कर्मी मरीजों व आशा बहुओं से पैसे की अवैध वसूली करने का दबाव बनाते हैं। जिस कारण से मरीजों को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता का लाभ नहीं मिल पाता है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब क्षेत्र के एक सरकारी अस्पताल के लैब टेक्नीशियन द्वारा आशा बहू पर अवैध रिश्वत मांगने का दबाव बनाते हुए वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लैब टेक्नीशियन खुलेआम हजारों रूपयों की मांग कर रहा है।
विवरण के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले भगवानपुर की आशाबहू सीताश्री से लैब टेक्नीशियन कुलदीप कुमार रूपये मांग रहा है और रिश्वत न देने पर सरकारी सुविधाओं को उपलब्ध न कराने की बात कर रहा है। बता दें कि आशाबहू ने एक मरीज को सीएचसी में भर्ती कराया था। मरीज को टीबी की शिकायत थी। टीबी के मरीजों के लिए सरकार की ओर से पैसे उपलब्ध कराये जाते है, जो कि उनके खाते में जाते हैं। जब आशा ने मरीज के पैसे उसके खाते में भिजवाने के लिए अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन कुलदीप से कहा तो उसने रिश्वत की मांग की। वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि मरीज के खाते में एक बार में एक हजार व दूसरी बार में तीन हजार रूपये पहुंच चुके है। जिसमें वह आधे रूपयों की मांग कर रहा है। जब पीडि़त मरीज व आशाबहू ने उसे पैसे देने से मना किया, तो वह सरकारी लाभों को उपलब्ध कराने से मना कर रहा है। जब इस सम्बंध में सीएमओ से बात करने का प्रयास किया तो उनका फोन नहीं लगा।